Chapter 4 अकेली
Chapter 4 अकेली
GSEB Std 12 Hindi Textbook Solutions Chapter 4 अकेली
स्वाध्याय
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनकर लिखिए ।
प्रश्न 1. ‘अकेली’ कहानी की लेखिका का क्या नाम है?
(क) सोमा बुआ
(ख) मनू भण्डारी
(ग) मृदुला गर्ग
(घ) कृष्णा सोबती
प्रश्न 2. सोमा बुआ का पति क्यों तीरथवासी हुआ?
(क) परिवार की नफरत से
(ख) धर्म के लगाव से
(ग) पुत्र की मृत्यु से दुखी होकर
(घ) बेकारी से
प्रश्न 3. सोमा बुआ की पड़ोसन का नाम क्या था?
(क) राधा
(ख) रोहिणी
(ग) रूपा
(घ) रश्मि
प्रश्न 4. सोमाबुआ के मृत पुत्र की एक मात्र निशानी क्या थी?
(क) कलम-कापी
(ख) संदूक
(ग) मकान
(घ) अंगुठी
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए :
प्रश्न 1. ‘अकेली’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?
उत्तर :
अकेली कहानी का प्रमुख पात्र सोमा बुआ हैं।
प्रश्न 2. सोमा बुआ को अपनी जिन्दगी किसके भरोसे काटनी पड़ती थी?
उत्तर :
सोमा बुआ को अपनी जिंदगी पास-पड़ोसवालों के भरोसे काटनी पड़ती थी।
प्रश्न 3. सोमा बुआ के बेटे का नाम क्या था?
उत्तर :
सोमा बुआ के बेटे का नाम हरखू था।
प्रश्न 4. सोमा बुआ को किसके ब्याह का न्यौत नहीं मिला?
उत्तर :
सोमा बुआ को अपने समधियाने की किसी लड़की के ब्याह का न्यौता नहीं मिला।
प्रश्न 5. सोमा बुआ की छोटी-सी डिबिया में कितने रुपए थे?
उत्तर :
सोमा बुआ की छोटी-सी डिबिया में सात रुपए थे।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-तीन वाक्यों में लिखिए :
प्रश्न 1. सोमा बुआ पिछले बीस साल से कैसा जीवन जीती थी?
उत्तर :
सोमा बुआ का जवान बेटा जाता रहा, तो पति पुत्र वियोग में घर-बार छोड़कर तीरथवासी हो गए। घर में कोई और था नहीं। इस तरह पिछले बीस साल से सोमा बुआ अकेली रहती थीं और एकाकीपन का जीवन जी रही थी।
प्रश्न 2. सोमा बुआ पड़ोसवालों के घर कैसे प्रसंग पर पहुंच जाती थीं? वहाँ क्या करती थीं ?
उत्तर :
सोमा बुआ पड़ोसवालों के घर मुंडन, छठी, जनेऊ अथवा शादी या गमी के अवसर पर पहुँच जाया करती थीं। वहाँ पहुंचकर वे छाती फाड़कर काम करती थीं। उन्हें काम करते देखकर ऐसा लगता था जैसे वे दूसरे के घर में नहीं, अपने ही घर में काम कर रही हों।
प्रश्न 3. सोमा बुआ के पति का व्यवहार कैसा था?
उत्तर :
सोमा बुआ के पति संन्यासी थे। वे हरिद्वार में रहते थे और साल में एक महीने के लिए उनके पास आकर रहते थे। वे एक स्नेहहीन व्यक्ति थे। उनके आने से सोमा बुआ का रोजमर्रा का क्रम गड़बड़ा जाता था। सोमा बुआ का घूमना-फिरना और दूसरों से मिलनाजुलना उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था। उन्हें किसी के यहाँ किसी कार्यक्रम में बिना बलाए जाना भी पसंद नहीं था। वे सोमा बुआ से कभी मीठे बोल तक नहीं बोलते थे। जब तक वे रहते थे सोमा बुआ का चेहरा मुरझाया रहता था। सोमा बुआ के पति उन पर क्रोध भरी वाणी और कटुवचनों की बौछार करने से नहीं चूकते।
प्रश्न 4. सोमा बुआ ने अंगूठी क्यों बेच दी?
उत्तर :
सोमा बुआ अपने रिश्तेदारों से बहुत लगाव रखती थीं। उनके दिवंगत देवर की ससुराल की किसी लड़की की शादी उनके गाँव में होनेवाली थी। सोमा बुआ का मानना था कि देवर के मरने के बाद भले उनसे संबंध न रहा हो, पर लड़कीवाले समधी ठहरे, इसलिए लड़की को कुछ देना उनका फर्ज है। घर में पैसे थे नहीं। यह अंगूठी उनके मृत बेटे की निशानी थी। उन्होंने यह अंगूठी बेचकर लड़की को उपहार देना तय किया। इसलिए सोमा बुआ ने अंगूठी बेंच दी।
4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छ में दीजिए :
प्रश्न 1. सोमा बुआ की पारिवारिक समस्या क्या थी?
उत्तर :
सोमा बुआ के परिवार में वे और उनके संन्यासी पति हैं। सोमा बुआ का एक बेटा था, जिसकी मृत्यु जवानी में ही हो गई थी। उनके पति को बेटे की मृत्यु का ऐसा सदमा पहुँचा कि वे सोमा बुआ और घर-बार छोड़कर संन्यासी हो गए और हरिद्वार जाकर रहने लगे। पिछले बीस वर्ष से सोमा बुआ एकाकी जीवन बिता रही है। एक कोठरी के मामूली किराए में बस दो समय की रोटी निकल जाती है। संन्यासी पति साल में एक महीने के लिए घर आते हैं। वे एकदम रूखे स्वभाव के व्यक्ति हैं।
वे सोमा बुआ के प्रति स्नेह नहीं रखते। पति-पत्नी में अक्सर कहा-सुनी होती रहती है। उनके आने पर सोमा बुआ का पासपड़ोस में जाना और किसी से मिलना-जुलना बंद हो जाता है। बुआ पति से दो मोठे बोल को तरस जाती है। संन्यासीजी को बिना बुलाए सोमा बुआ का किसी के घर जाना या पड़ोस के किसी कार्यक्रम में शामिल होना पसंद नहीं है। इस प्रकार सोमा बुआ की पारिवारिक समस्या उनके जीवन का अकेलापन और उनके पति का रूखा व्यवहार है।
प्रश्न 2. सोमा बुआ ने सम्बंधी के वहाँ ब्याह में जाने के लिए क्या-क्या तैयारियाँ की थी?
उत्तर :
सोमा बुआ के स्वर्गीय देवर की ससुराल की किसी लड़की की शादी सोमा बुआ के गांव में ही होनेवाली थी। रिश्ते में सोमा बुआ के पति ससुरालवालों के समधी लगते थे, पर उन्हें इस रिश्ते में कोई रुचि नहीं थी। परंत सोमा बआ रिश्ता निभाए रखना चाहती थीं। वे लड़की को उपहार देने में भी पीछे नहीं रहना चाहती थीं। परंतु उनके पास अच्छा उपहार देने के लिए पैसे नहीं थे। मुश्किल से सात रुपए और एक अंगूठी थी, जो उनके मृत पुत्र की एकमात्र निशानी थी।
सोमा बुआ ने वह अंगूठी और पाँच रुपए पड़ोसन राधा को देकर उससे चांदी की सिंदूरदानी, एक साड़ी और ब्लाउज का कपड़ा मंगवाया। उन्होंने चूड़ीवाले से हरी-लाल चूड़ियाँ खरीदकर पहन लीं। एक आने का पीला रंग लेकर रात में उन्होंने अपनी साड़ी भी रंगवा ली थी। उन्होंने उपहार की सारी सामग्री – साड़ी, सिंदूरदानी, नारियल और थोड़े से बताशे एक थाली में सजाकर रखी। – इस प्रकार सोमा बुआ ने समधी के यहाँ ब्याह में जाने के लिए पूरी तैयारी की।
5. आशय स्पष्ट कीजिए :
प्रश्न 1. अपने ही काम नहीं आयेंगे तो कोई बाहर से तो आवेगा नहीं?
उत्तर :
हमारे देश में होके मौके एक-दूसरे को सहयोग देने की पुरानी परंपरा रही है। एक-दूसरे के सहयोग से काम कम समय में आसानी से हो जाता है। खुशी अथवा गमी के समय पास-पड़ोस के लोग अकसर सहयोग देने के लिए तैयार रहते हैं। दूर के लोगों से सहयोग की गुंजाइश कम ही रहती है। आदमी अपनों से ही सहयोग की उम्मीद करता है। वे ही मौके पर काम आते हैं। बाहरवालों से सहयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती।
प्रश्न 2. एक काम गत से नहीं हो रहा था। अब घर में कोई बड़ा-बूढ़ा हो तो बतावे, या कभी किया हो। तो जानें।
उत्तर :
कोई काम ढंग से तभी होता है, जब काम करनेवाले व्यक्ति को उस काम को करने की जानकारी हो अथवा उसने काम शुरू करने से पहले किसी बड़े-बूढ़े व्यक्ति से उस काम के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली हो। किसी काम के बारे में समुचित जानकारी न होने पर सारा काम बिगड़ जाता है। विशेष अवसरों पर सही ढंग से काम न होने पर भह उड़ते देर नहीं लगती।
6. निम्नलिखित कथनों की पूर्ति के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनकर वाक्य पूर्ण कीजिए :
प्रश्न 1. बुआ ने बड़े-बड़े आर्थिक संकटों के समय ……..मोह नहीं छोड़ा था ।
(क) मृत पुत्र की एक मात्र निशानी अंगूठी का
(ख) अपने पति के साथ तीर्थों में रहने का
(ग) रिश्तेदारों के यहाँ समारोहों में जाने का
(घ) अच्छा खाने-पीने का
उत्तर :
बुआ ने बड़े-बड़े आर्थिक संकटों के समय मृत पुत्र की एकमात्र निशानी अंगूठी का मोह नहीं छोड़ा था।
प्रश्न 2. गली में चूड़ीनाते की आमान गुराबर की दृष्टि ………जाकर टिनः गयी।
(क) अपने हाथ की सुनहरी चूड़ियों पर
(ख) अपने हाथ की चमकीली चूड़ियों पर
(ग) अपने हाथ की नीली-हरी चूड़ियों पर
(घ) अपने हाथ की भद्दी मटमैली चूड़ियों पर
उत्तर :
गली में चूड़ीवाले की आवाज सुनी तो उनकी दृष्टि अपने हाथ की भही मटमैली चड़ियों पर जाकर टिक गई।
प्रश्न 3. राधा भाभी ने समधियों के यहाँ विवाह में देने के लिए बुआ को बाजार से क्या लाकर दिया?
(क) चाँदी के बर्तन, कुछ कपड़े तथा सोने की अंगूठी
(ख) चाँदी की एक सिन्दूरदानी, एक लाड़ी तथा ब्लाउज का कपड़ा
(ग) कुछ आभूषण और साड़ियाँ
(घ) चाँदी की पाजेब और ओढ़नी
उत्तर :
राधा भाभी ने समधियों के यहां विवाह में देने के लिए बुआ को चांदी की एक सिंदूरदानी, एक साड़ी तथा ब्लाउज का कपड़ा बाजार से लाकर दिया।
Fun & Easy to follow
Works on all devices
Your own Pace
Super Affordable
Popular Videos
Play Video
UX for Teams
Learn the basics and a bit beyond to improve your backend dev skills.
Chris Matthews
Designer
Play Video
SEO & Instagram
Learn the basics and a bit beyond to improve your backend dev skills.
Chris Matthews
Designer